मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh) के बाहर आज अजब नजारा देखने को मिला, कांग्रेस (congress) के विधायक (mla) यहां भैंस के आगे बीन बजाते नजर आए। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) को जगाने के मकसद से कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) ने ये प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Sihghar) की अगुवाई में ये खास प्रदर्शन हुआ। इनका कहना था कि जब सरकार किसी भी मुद्दे पर जवाब देने से मना कर रही है तो उन्होंने प्रदर्शन का ये तरीका निकाला।
#mpvidhansabhamonsoonsession #vidhansabhamonsoonsession2025 #monsoonsessionmpvidhansabha #madhyapradeshvidhansabhamonsoonsession #cmmohanyadav #bjp #congress
~HT.410~CO.360~ED.276~GR.122~GR.125~